इंदौर विधानसभा 5 में BJP विधायक का हो रहा विरोध, नेता के खिलाफ लगे पोस्टर

इंदौर विधानसभा 5 में BJP विधायक का हो रहा विरोध, नेता के खिलाफ लगे पोस्टर
जब से कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की पहली विधानसभा में प्रत्याशी बनाया गया है, तब से इस विधानसभा में उठने वाले विरोध के स्वर थम गए हैं। जबकि दूसरी विधानसभाओं में अभी भी संघर्ष जारी है। इंदौर जिले में नौ विधानसभा सीट हैं और इनमें से नौ में बीजेपी के विधायक है चुनाव जीते हैं।
महेंद्र हार्डिया के खिलाफ लग रहे पोस्टर
इंदौर के विधानसभा क्रमांक 5 में पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र हार्डिया वर्तमान में विधानसभा से सदस्य हैं, लेकिन अब बीजेपी के कार्याकर्ता उनका विरोध कर रहे है। पिछले दिनों इंदौर के एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने मिलकर इस बार महेंद्र हार्डिया को टिकट नहीं मिलने के लिए पार्टी स्तर तक आवाज उठाई थी। इस बैठक के बाद विधानसभा क्रमांक 5 में कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता की मांग बढ़ गई है। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर विधानसभा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा पांच में, महेंद्र हार्डिया के खिलाफ पोस्टर लग रहे है। बताया जा रहा है कि कुछ बीजेपी सदस्यों ने ही ये पोस्टर लगाए है। यह भी कहा जा रहा है कि कार्यकर्ता नहीं चाहते कि महेंद्र हार्डिया को टिकट मिले।
कैलाश विजयवर्गीय के लगे नारे
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इंदौर विधानसभा 5 में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को लगातार घेर रखा है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के बंगाली, खजराना, पलासिया, मुसाखेड़ी, पिपलियाहाना, रोबोट चौराहा, गीता भवन सहित कई चौराहों पर होर्डिंग लगाए गए हैं। होर्डिंग में लिखा है कि ‘विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 की यही पुकार कैलाश विजयवर्गीय जैसा प्रत्याशी हो अपकी बार।’ बीजेपी नेता जिन्होंने होर्डिंग लगाए उनमें अश्विन उज्जेंकर, आकाश राठौर, युवा मोर्चा के करन पाल, महिला मोर्चा की लता केथवास, व्यापारी प्रकोष्ठ के जितेंद्र वरगडिया और सतीश पाटीदार के नाम हैं। महेंद्र हार्डिया के खिलाफ पूर्व में भी इन्हीं कार्यकर्ताओं ने खून से अंगूठा लगाकर पत्र लिखा था और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा था।
ये भी पढ़ें – MP: इंदौर में विजयवर्गीय, ‘मैं भोपाल से इशारा करूंगा और यहां काम हो जाएगा’