
हाल ही वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया रिलीड हुई । इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है । फिल्म के सितारे इसके प्रमोशन में लगे हुए है । प्रमोशन के लिए ये सितारे हाल ही में झलक दिखला जा सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे ।
इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे सुनकर सभी शॉक हो गए है । दरअसल बीते काफी समय से ऐसी खबरें आ रही है । कि एक्ट्रेस कृति सेनन और साउथ सुपरस्टार प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहे है । अब इन खबरों पर वरुण धवन ने लगभग पक्की मुहर लगा दी है ।
दरअसल शो के दौरान करण जौहर एक्टर वरुण धवन से पूछते हैं कि आखिर लिस्ट में कृति सेनॉन का नाम क्यों नहीं था। इसका जवाब देते हुए वरुण ने कहा, ‘कृति का नाम इसलिए नहीं था क्योंकि कृति का नाम… किसी के दिल में है।’
इस दौरान कृति वरुण को चुप कराने की कोशिश करती दिखाई दी । जिसके बाद करण उसके बारे में पूछते हैं तो वो कहते हैं, ‘एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है। दीपिका पादुकोण के साथ।’
जैसे ही शो कि ये क्लिप वायरल हुई तो फैंस ने तुरंत कयास लगाने शुरू कर दिए । उनका इशारा प्रभास की ओर ही है। जो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी हैं।