मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर, पोस्टर्स में कमलनाथ को बताया करप्शन का हैवान

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब नजदीक ही है। जिसें पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी दल चुनाव में जीत के लिए अलग अलग वायदे कर रही है। इनमें से ही एक पैंतरा है पोस्टर वार, जो इन दिनों जोरों पर चल रहा है। आज एक बार फिर राजधानी भोपाल की सड़कों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर दिखाई दिए। इन पोस्टर में कमलनाथ को करप्शन का हैवान बताया गया है।
हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का पोस्टर एडिट कर शाहरुख की जगह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटी लगाई है और इस पर कमलनाथ को करप्शन का हैवान बताया गया है। राजधानी की सियासी गलियों में इन पोस्ट की चर्चा जोरो पर है। इन पोस्टर में न इन्हें चिपकाने वाले का नाम है न कोई पता। इधर, कांग्रेस का सीधा आरोप है कि यह पोस्टर कमलनाथ की छवि खराब करने के लिए भाजपा की ओर से लगाए गए हैं।
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के पोस्टर सड़कों पर दिखाई दिए हों। इसके पहले भी ऐसा ही पोस्टर वार देखने को मिल चुका है। इसमें कांग्रेस से कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और भाजपा से सीएम शिवराज सिंह चौहान के एडिट किए पोस्टर देखने को मिल चुके हैं। इसके साथ ही एडिट वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह का ऐसा Tweet मच गया बवाल, हिंदू संगठनों माफी की मांग