Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा में कल होगा बहुमत परिक्षण, क्या बागी विधायकों के निलंबन से घटेंगे वोट?

Share
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा में आज से दो दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में शिंदे सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा। लेकिन आज केवल शिंदे सरकार ने बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर (Maharashtra Assembly Speaker) चुना गया है। हालांकि इसके बाद शिंदे सरकार अपनी पहली परीक्षा में तो पास हो गई है। बता दें महाराष्ट्र में अध्यक्ष पद के चुनाव को कल होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में अब महाराष्ट्र की नई सरकार को सोमवार को सदन में को बहुमत साबित करना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, CM आवास में घुसा अज्ञात व्यक्ति

कल होगा सदन में बहुमत परिक्षण

बता दें महाराष्ट्र में अब बीजेपी ने शिंद गुट के साथ हाथ मिलाकर वहां पर अपनी सरकार बना ली है। इसी के कारण विधानसभा में दो दिन का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर 164 मत मिले है। जबकि विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले। हालांकि कयास ये भी लगाया जा रहा है कि बागी विधायकों के निलंबन से वोट घट सकते है। बता दें शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने शिंदे खेमे के 16 विधायकों को निलंबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अगर विधायकों का निलंबन होता है तो उस स्थिति में बहुमत का आंकड़ा 137 पर आ जाएगा।

हालांकि 16 वोट कम होने पर एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के पास बहुमत के पास 148 वोट होंगे। बता दें सभी 39 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है, तो भी सत्तारूढ़ गठबंधन जादुई संख्या से आगे निकल जाएगा और 39 वोट कम होने पर भी सत्तारूढ़ गठबंधन सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राहुल नार्वेकर चुने गए नए विधानसभा अध्यक्ष, अब ससुर-दामाद के हाथों में विधानसभा और विधान परिषद की कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *