
Political Controversy : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. इस बार उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में ‘पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे. इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने सवाल उठाया ‘मोदी जी, पांच लड़ाकू विमानों की सच्चाई क्या है? देश को जानने का हक है!
अमित मालवीय ने राहुल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी की सोच देशविरोधी जैसी है. अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा- ‘राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज भारत के थे. फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा लगाव पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर का झटका पाकिस्तान अब तक नहीं भूल पाया है. लेकिन तकलीफ राहुल गांधी को हो रहा है! जब भी भारत की सेना दुश्मन को करारा जवाब देती है, तब कांग्रेस असहज हो जाती है. अब भारत विरोध कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बताएं- क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?
एक निजी डिनर के दौरान दावा किया
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक निजी डिनर के दौरान दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-‘दरअसल, विमान हवा में से गिराए जा रहे थे. चार या पांच नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि पांच विमान वास्तव में गिराए गए थे.
भारतीय विमानों को गिराने के दावे को खारिज कर दिया
भारत ने इस मामले में आधिकारिक रूप से यह स्वीकार किया कि कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन यह भी साफ कहा गया कि नुकसान की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि ऐसा क्यों हुआ. भारत के रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने कहा, मुद्दा यह नहीं है कि विमान गिरा, बल्कि असली सवाल यह है कि वह गिरा क्यों. उन्होंने पाकिस्तान द्वारा छह भारतीय विमानों को गिराने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें : AI से बातचीत में मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा – “अगर दिल्ली मॉडल पूरे भारत में लागू हो जाए, तो शिक्षा में आ सकती है क्रांति!”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप