आज प्रधानमंत्री मोदी का MP दौरा, सिंधिया स्कूल के विद्यार्थियों से ग्वालियर में करेंगे संवाद

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। वे सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में ग्वालियर में भाग लेंगे। PM लगभग दो घंटे तक यहीं रहेंगे। समारोह में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार मिलेंगे। साथ ही विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो सिंधिया स्कूल गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान तीन हजार से अधिक सैनिक और अधिकारी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम शुरू होने से 3 बजे तक विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को क्यूआर कोड के जरिए एंट्री मिलेगी।
आपको बता दें पीएम मोदी शनिवार को 4.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए 4.55 बजे ग्वालियर किला पर बनाए गए हैलीपैड पर आएंगे। वे यहां से 5 बजे सिंधिया स्कूल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 6.30 बजे सड़क मार्ग से एयरबेस के लिए रवाना होंगे। जहां से विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पूर्व विद्यार्थी को माधव पुरस्कार मिलेगा
PM Modi स्कूलों में विद्यार्थियों की नवाचारों की प्रदर्शनी देखेंगे। वे एक पूर्व विद्यार्थी को माधव पुरस्कार देंगे। यह सम्मान हर साल एक ऐसे पूर्व छात्र को दिया जाता है जो देश और दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की है। साथ ही वे लोक कल्याण और समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं। अंत में एक नृत्य नाटिका “अस्ताचल” होगी। 300 से अधिक छात्र इसमें भाग लेंगे।
सिंधिया स्कूल जाने वाले पहले प्रधानमंत्री
सिंधिया स्कूल के पीआरओ मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी प्रधानमंत्री का यह पहला आगमन है। लाल बहादुर शास्त्री, पं. जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी भी पहले आ चुके हैं।