Uttar Pradeshराष्ट्रीय

‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम में PM मोदी ने लिया हिस्सा, कहा-“काशी और तमिलनाडु ऊर्जा-ज्ञान के केंद्र”

पीएम मोदी आज अपने काशी के दौरे पर है। जहां पर वो आज काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है। इसी के साथ प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने काशी वासियों के साथ-साथ तमिलनाडु से आए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है। बता दें पीएम मोदी ने हर हर महादेव, वणक्कम काशी और वणक्कम तमिलनाडु बोलकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने यूपी सरकार, तमिलनाडु सरकार, बीएचयू, आईआईटी मद्रास और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने किया सभा को संबोधित

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में संगमों का बहुत बड़ा महत्व रहा है। इसी के साथ नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचारधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों-संस्कृतियों के संगम का हमने जश्न मनाया है। इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है। एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है, तो दूसरी और, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। इसका प्रमाण काशी की गलियों में मिलेगा। इसी के साथ यहां आपको तमिल संस्कृति के मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button