PM मोदी पहुंचे राजस्थान, 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का पिछले 7 महीने में राजस्थान में ये पांचवां दौरा है। पीएम मोदी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे, जहां मौजूद राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया। नाथद्वारा से पीएम मोदी का काफिला सभास्थल की ओर रवाना हुआ।

इस दौरान रास्ते में लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की बारिश की। बता दें कि पीएम यहां 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी ने नाथद्वारा पहुंचने के बाद श्रीनाथजी पहुंचे। बता दें कि पीएम मोदी नाथद्वारा में रेलवे और नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। नाथद्वारा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी आबूरोड़ के लिए रवाना होंगे।

दोपहर एक बजे वे मानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे वे आबू में ब्रह्मकुमारी आश्रम में भी जाएंगे।
पिछले 7 महीने में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान का पांचवां दौरा है। इससे पहले वे 30 सितंबर 2022 को आबूरोड, 1 नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, 28 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा और 12 फरवरी को दौसा में आयोजिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अब वे आज फिर राजस्थान दौरे पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *