भिंड व्यापार मेला में लोगों की जान के साथ किया जा रहा है खिलवाड़

भिंड नगर पालिका के अंतर्गत लगाए जाने वाला व्यापार मेले में किया जा रहा है मौत का तांडव। मेले में लोग अपने परिवार के साथ व अपने मित्रों के साथ घूमने और मस्ती करने के लिए जाते हैं। तो वहीं बच्चे बड़े खुश होते हैं, कि हमें झूला झूलने को मिलेगा, लेकिन मेले में उन्हें क्या पता की झूले वाले अंकल झूला नहीं मौत का झूला झूलाते है। भिंड मेले में सभी झूले वाले चाहे छोटा हो या सबसे बड़ा झूला हो या फिर बच्चों का झूला हो लापरवाही सबकी है। भिंड मेले में सबसे खतरनाक नाव वाला झूला तो सभी ने देखा होगा पर आपने कभी इस चीज पर ध्यान नहीं दिया की नाव वाले झूले में जो बैठने वाली सीटों पर ना तो किसी तरीके का सपोर्ट है और ना ही सीट बेल्ट है।
फिर भी नाव आसमान में उड़ती नजर आती है, और पैसों की लालच में ओवर लोड भी भर लेते हैं। सभी झूले वाले भिंड मेला संयोजक एवं नगर पालिका की अनदेखी के कारण भिंड मेले में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। एक तरफ सरकार नए नए नियम निकालती है यातायात के लिए यातायात के नियम पालन ना करने पर कर दिया जाता है चालान पुलिस विभाग द्वारा यातायात के नियम मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलिए। कार में सीट बेल्ट लगा कर चलिए अन्यथा आपकी जान भी जा सकती है।
आपको बता दें कि भिंड मेले में लगने वाले झूलों पर ना तो कोई कार्यवाही की जाती है ना कोई चालान किया जाता है पर एक गरीब व्यक्ति गलती से बिना हेलमेट के बाजार मे निकल आए तो पुलिस प्रशासन उस गरीब व्यक्ति का 100 से लेकर 1000 रुपए तक चालान कर देती है पुलिस झूलो बालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती जबकि यह जानते हुए कि उसमें बैठे हुए सभी लोगों की जान खतरे में है।