PBKS vs RR: पंजाब-राजस्थान के बीच भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट

आईपीएल में शुक्रवार (19 मई) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत मैदान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
जानिए पिच रिपोर्ट
आज आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें धर्मशाला की खूबसूरत वादियों के बीच एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में मैदान पर होंगी। इस मैदान की पिच अब तक तो एक पहेली थी क्योंकि यहां लंबे समय से कोई मैच नहीं हुआ था लेकिन एक दिन पहले ही यहां पर पंजाब और दिल्ली के बीच इस वेन्यू का सीजन में पहला मैच हुआ था। उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से शिकस्त दी थी। उस मैच के आधार पर देखें तो यहां बल्लेबाज एक बार फिर जमकर रन बरसा सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान / विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।