Patliputra University: 12 को दीक्षांत समारोह, परीक्षा फॉर्म की तिथि घोषित

Patliputra University

Patliputra University

Share

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। स्नातकोत्तर नियमित सत्र 2021-23 के लिए हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर विषयों के टॉप 40 में शामिल विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। वहीं विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है।

Patliputra University: ऑनलाइन होगा पंजीकरण

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी चार दिसंबर तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दीक्षांत समारोह गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा। समारोह में सभी विषयों के टॉपर्स को कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मेडल व डिग्री देंगे।

Patliputra University: सीजीपीए स्कोर वरीयता का प्रथम आधार

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियों की जायजा ले रहे हैं। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार नाग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए टॉप 40 में शामिल सभी विषयों के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन चार दिसंबर तक होगा। मेधा सूची में केवल नियमित रूप से पास विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। वरीयता सूची के लिए सीजीपीए स्कोर को वरीयता का सर्वप्रथम आधार माना गया है।

Patliputra University: समान अंक पर अधिक उम्र वाले को वरीयता

दो विद्यार्थियों के एक सामान अंक होने की स्थिति में अधिक उम्र वाले को वरीयता दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए 1400 रुपये ऑनलाइन जमा कराने होंगे। ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद अंग वस्त्र वितरण की तिथि व समय की जानकारी विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी।

इस तिथि तक भरे जाएंगे पीजी प्रथम और थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म

वहीं विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एक से चार दिसंबर तक भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी विलंब शुल्क के साथ बढ़ाया गया है।

Patliputra University: परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र एक से चार दिसंबर तक भरे जाएंगे।

Patliputra University: इतनी देनी होगी फीस

पीजी नियमित प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को नौ सौ रुपये एवं अन्य कैटगरी के विद्यार्थियों को सात सौ रुपये देने होंगे। जबकि व्यवसायिक कोर्स के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के सामान्य व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 1520 व अन्य कोटि के विद्यार्थियों को 940 रुपये देने होंगे।

नहीं बढ़ेगी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म की तिथि

स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 नवंबर तक फॉर्म भरने की अवधि विस्तार दिया गया है। इसके अतिरिक्त मिड सेमेस्टर टेस्ट के अंक 29 नवंबर तक अपलोड करने हैं। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि अब स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: भागलपुर में आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हाजीपुर में भी लूट का खुलासा