Advertisement

भागलपुर में आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हाजीपुर में भी लूट का खुलासा

Good Work of Police

हाजीपुर में लूट के आरोपी(बाएं)। भागलपुर में जानकारी देती पुलिस(दाएं)।

Share
Advertisement

Good Work of Police: पुलिस ने मोस्ट वांडेट आरोपी अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है। वह किसी अन्य मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आया था। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं हाजीपुर में भी लूट के तीन आरोपियों को गिफ्तार किया गया है।

Advertisement

Good Work of Police: गोलीबारी में है मुख्य आरोपी

भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के तातारपुर चौक के समीप मार्बल व्यवसायी टिंकू अंसारी पर 27 सितंबर को गोलीबारी हुई थी। आरोप है कि इस मामले के मुख्य मास्टरमाइंड अजय मिश्रा था। वह किसी अन्य मामले में कोर्ट में पेशी के लिए आया था। इस दौरान पुलिस ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के एक होटल से शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

Good Work of Police: एसएसपी ने दी जानकारी

सीनियर एसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। यह जानकारी सिटी एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी।

आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे

अजय मिश्रा पर जिले में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाई की हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। भागलपुर जिले में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या समेत कुल 11 मामले अजय के खिलाफ दर्ज हैं।

Good Work of Police: धुरी यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी

भागलपुर केन्द्रीय काली पूजा महासमिति के सचिव और दबंग छवि वाले चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव हत्याकांड में अजय मिश्रा मुख्य आरोपी है। उस समय पुलिस ने अजय मिश्रा को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। अजय मिश्रा के भाई गुडुल मिश्रा की हत्या में धुरी यादव का नाम आया था।

Good Work of Police: हाजीपुर में लूट के आरोपी दबोचे

वहीं हाजीपुर (वैशाली) में 22 नवंबर को तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर करीब सवा लाख रूपये की लूट ली गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस घटना के 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को एक अवैध असलाह, एक जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल, एक चाकू, मोबाइल और 14650 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अपराधी महुआ थाना क्षेत्र के विशाल कुमार, अमन कुमार तथा निखिल कुमार हैं।

रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, संवाददाता, बिहार

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ें: Bhagalpur: नहीं मिली जमीन, फूटा भूमिहीन परिवारों का आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें