Madhya Pradesh: नर्मदापुरम में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की हुई मौत

Narmadapuram Road Accident

Narmadapuram Road Accident

Share

नर्मदापुरम के माखननगर (बाबई) में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। ट्रक की रफ्तार देख कर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 09 HF 0377 ने बाइक को चपेट में लेते हुए आगे बढ़ा, जिसमे बाइक पर सवार दो लोग नीचे गिर गए| इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई| जबकि उसका बेटा और पोता पोती बाल-बाल बच गए। हादसा इतना भीषण हुआ कि लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक महिला को कुचलते हुए निकल गया|

यह हादसा गुरुवार शाम 6:00 बजे माखन नगर बाबई में हुआ| घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम भगवती देवी (52) पति नर्मदा प्रसाद मेहरा है। जो बम्होरी शाहगंज की रहने वाली है। वह अपने बेटे विनोद मेहरा और पोता पोती के साथ रिश्तेदारी से वापस आ रही थी। तभी दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे बुजुर्ग महिला की जान चली गई। बाइक पर विनोद मेहरा उसकी मां भगवती बाई पोता पोती सवार थे। घटना के कुछ सेकंड के बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े : Madhya Pradesh: फिर बढ़ेगी ठंड, इन शहरों में पारा 10 डिग्री से हुआ कम