अब ईडन गार्डन में सचिन के साथ होंगे विराट, स्नेहाशीष गांगुली का कोहली के फैंस को तोहफा

Share

सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने ईडन गार्डन के एंट्रेंस पर विराट के 49वें शतक से जुड़ी तस्वीर भी लगा दी है। स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं। ईडन के हॉल ऑफ फेम में विराट को शामिल करने पर स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, हम लकी हैं कि विराट का 49वां वनडे शतक 35वें जन्मदिन पर ईडन में आया। आने वाले समय में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह अद्भुत खिलाड़ी हैं।

हर रास्ते पर 18 नंबर की जर्सी

क्रिकेट के इतिहास के कई यादगार मुकाबलों के साक्षी रहे ईडन की ओर जाने वाले हर रास्ते पर 18 नंबर की जर्सी ही दिखाई दे रही थी . क्या बच्चे, क्या बड़े , क्या पुरूष और क्या महिलायें . सुबह आठ बजे से ही स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए थे.अपना 35वां जन्मदिन मना रहे चैम्पियन क्रिकेटर विराट कोहली की ही तरह उनके प्रशंसक भी जुनूनी हैं और इसकी बानगी रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के लीग मैच में ईडन गार्डंस पर देखने को मिली .

कोहली कोहली ’ के शोर

कभी अपने लिये ऐसी दीवानगी देखने वाले प्रिंस आफ कोलकाता सौरव गांगुली भी यह नजारा देखकर मुस्कुरा रहे थे . ‘कोहली कोहली ’ के शोर ने वानखेड़े स्टेडियम की भी याद दिला दी जहां ‘सचिन सचिन’ का शोर हवाओं में गूंजता था . प्रशंसकों का यही जुनून शायद खिलाड़ी को लीजैंड बनाता है .

कोहली के हर शॉट पर आसमान को गुंजा देने वाला शोर मच जाता तो हर डॉट गेंद पर खामोशी. मैच शुरू होने से पहले कोहली अपने करीबी दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये साथ खेलने वाले एबी डिविलियर्स से सीमारेखा के पास काफी देर बतियाते नजर आये तो पीछे से ‘हैप्पी बर्थडे कोहली’ का शोर मचने लगा।