Madhya Pradesh

बच्चे ही नहीं अब बड़ों को भी नोंच रहे स्ट्रीट डॉग

शहर के साथ आसपास के इलाकों में डॉग बाइट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जयारोग्य चिकित्सालय के पीएसएम विभाग में 45 वर्षीय बलराम शर्मा मंगलवार को डॉग के हमले से घायल होकर इलाज के लिए पहुंचा। हमले में बलराम का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया था। बलराम के घाव को इंजेक्शन लगाकर कोडिंग किया गया। साथ ही उन्हें एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए। इसके बाद उन्हें ईएनटी विभाग में रैफर कर दिया गया।

मुरैना के रहने वाले बलराम को डॉग ने घेरा तो वह गिर गए। इसके बाद डॉग ने नाक पर हमला कर दिया। मंगलवार को सबसे ज्यादा डॉग बाइट के मरीज जिला अस्पताल मुरार में पहुंचे। यहां 131 मरीजों को नर्सिंग ऑफिसर रेखा ने एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए। जयारोग्य चिकित्सालय डॉग बाइट के 117 मरीज पहुंचे, जहां उन्हें रैबीज के इंजेक्शन लगाए। वहीं सिविल अस्पताल हजीरा में डॉग बाइट के 90 मरीज इलाज के लिए आए। इन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। कुछ मरीजों के घाव पर विशेष टीका लगाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button