नोट और वोट जिहाद…आज उनका दिन है, कल हमारे दिन आएंगे : नाना पटोले

Nana Patole
Nana Patole: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के मुखिया नाना पटोले ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नोट जिहाद और वोट जिहाद दोनों का इस्तेमाल किया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वालेमहाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 50 सीटों का आकड़ा भी नहीं छुआ था। वहीं, महायुति ने बड़ी जीत हासिल की, जिससे गठबंधन और भी मजबूत बनकर सामने आया।
चुनाव के नतीजों में अंतर
विधानसभा चुनाव में हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस के मुखिया नाना पटोले ने कहा कि मेरे इस्तीफे को लेकर जो भी चर्चा चल रही है, उसमें कोई भी तथ्य नहीं है, यह पूरी तरह से अफवाह है। चुनाव में हार हम सब की जिम्मेदारी है। हम सभी मिलकर इसकी समीक्षा करेंगे। हम ईवीएम को लेकर कोई बात नहीं कर रहे हैं। हम जनता की भावना और नांदेड़ के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के अंतर की बात कर रहे हैं। आज उनका दिन है, कल हमारे दिन आएंगे।
पटोले ने आगे कहा कि हम अभी हार की वजह पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता भी कह रही है कि बीजेपी की जीत हमारे वोट से नहीं हुई है, बहुत आशंका है। बाकी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेता इस पर बात करेंगे।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी संदेह जताते हुए महायुति पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह जैसे चाणक्य के होते हुए भी महागठबंधन में शामिल तीनों पार्टियां सीट बंटवारे का विवाद नहीं सुलझा पाई, विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर बागी खड़े हुए। वहीं दूसरी तरफ, एक अपवाद को छोड़कर हमारे बीच कोई बहस नहीं हुई, हम साथ मिलकर लड़े। यही वजह है कि जनता को महायुति की यह जीत पच नहीं रही है।
यह भी पढ़ें : पार्टी ने दिया बड़ा मौका, आदित्य ठाकरे बने UBT के विधिमंडल के नेता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप