पार्टी ने दिया बड़ा मौका, आदित्य ठाकरे बने UBT के विधिमंडल के नेता

Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे को पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से विधिमंडल के नेता निर्वाचित किया है। वहीं, भास्कर जाधव को विधानसभा दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही प्रभु को ठाकरे समूह के मुख्य सचेतक का दायित्व दिया गया है।
आपको बता दें कि सदन में विधायकों के लिए आदित्य ठाकरे की बात ही शिवसेना विधायकों के लिए अंतिम होगी और इसके साथ ही शिव सेना ठाकरे समूह के फैसले सुनील प्रभु के हस्ताक्षर से ही होंगे। उद्धव ठाकरे विधानसभा और विधानसभा परिषद दोनों के पार्टी के विधायकों के नेता होंगे। लेकिन, भास्कर जाधव केवल विधानसभा में विधायक दल के नेता होंगे।
शिवसेना ठाकरे गुट की बैठक
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है, वहीं महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटों से ही संतोष पड़ा। जिससे राज्य में एक बार फिर से महायुति की वापसी होगी। महाविकास अघाड़ी की विधानसभा में बड़ी हार के बाद अब ठाकरे गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे को पार्टी ने बड़ा मौका दिया है।
पार्टियों के जीते हुए विधायकों की बैठकें और चर्चा का दौर अभी जारी है। शिवसेना ठाकरे गुट की हाल ही में अक बैठक हुई थी। उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ठाकरे गुट के नवनियुक्त विधायक मौजूद रहे, इसमें आदित्य ठाकरे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
यह भी पढ़ें : AAP के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा और स्टेट वर्किंग प्रधान शेरी कलसी कल से शुरू करेंगे धन्यवाद यात्रा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप