प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वच्छता अभियान जारी, CM प्रमोद सावंत भी हुए शामिल

Ram Mandir: प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से तीर्थस्थलों पर स्वच्छता अभियान (Cleanliness Drive) चलाने की अपील की थी। इसके साथ भी लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने पूरे देश में ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम शुरू किया है। सभी राज्यों में नेताओं को कार्यकर्ताओं को बीजेपी हाईकमान ने दीवार लेखन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए निर्देश दिया है।
Ram Mandir: मंदिर की सफाई करते नजर आए CM प्रमोद सावंत
गोवा के CM प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने पणजी में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने मंदिर में अपने हाथों से पोछा लगाया। उनके साथ जनता ने भी अभियान में उनका साथ दिया। मंदिर में सफाई के दौरान CM ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘पीएम की अपील पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। हमने भी पणजी में राधाकृष्ण मंदिर में सफाई अभियान चलाया। मैं इस अवसर पर सभी का अभिनंदन करता हूं।’
गोवा में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश
इस दौरान CM ने 22 जनवरी को गोवा में सार्वजनिक अवकाश का भी ऐलान किया है। उन्होंने जनता से अपील की सभी राम भक्त समारोह में जुड़े। हर मंदिर में हो रहे कार्यक्रम में जनता से बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।
‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM
CM प्रमोद सावंत ने स्वच्छता अभियान में शामिल होने से पहले दीवार लेखन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने दीवार पर ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ लिखा है। उनके साथ गोवा के बाकी मंत्री और कार्यकर्ता भी नजर आए हैं। बात दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी रणनीति बनाने में जुटी है। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता जीत के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे सिनेमा जगत के राम-सीता और लक्ष्मण, वीडियो देख भक्त हुए उत्साहित
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar