MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, प्रदेश के इन जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

Share

मध्य प्रदेश में गर्मी के बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। प्रदेश में आज फिर तेजी से मौसम बदला और राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई, जबकि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। शाम के वक्त बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कल भी कई जिलों में मौमस इसी तरह रहने की संभावना जताई है। आज मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित गुना, रतलाम, नीमच, अशोकनगर, सागर में तेज बारिश हुई है। जबकि छिंदवाड़ा, जबलपुर में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

मौसम में आई इस तब्दीली की वजह से तापमान में भी गिरावट हुई। हीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कल भी बारिश की संभावना जताई है। कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी जिले में कल बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि त्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है, जिससे बारिश की संभावना बन रही है। 27 अप्रैल से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है, जिसके 4 मई तक एक्टिव रहने की संभावना है। यानि प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने के चांस बने रहेंगे।

अन्य खबरें