MP: ‘कांग्रेस को वोट देने का मतलब है पाकिस्तान का समर्थन करना’- विजयवर्गीय का कांग्रेस पर निशाना

Share

MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी- कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में  उतर चुके हैं। जहां बीजेपी प्रदेश में जन आर्शीवाद यात्रा निकाल रही है। तो वहीं कांग्रेस भी जन आक्रोश यात्रा निकाल चुना प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों को रण में उतारकर सभी को चौका दिया है। वहीं इंदौर-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है पाकिस्तान का समर्थन करना। क्योंकि ये लोग सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। तुष्टीकरण के लिए विशेष वर्ग के लोगों को समर्थन करते हैं। हमारे साथ खड़े होकर रामनाम बोलने का नाटक करते हैं। हम राम नाम बोलकर पैदा हुए राम नाम बोलकर ही मरेंगे। हम नौटंकी वाले लोग नहीं हैं कि कभी जनेऊ पहन लिया तो कभी टोपी पहन ली। हम राम के पट्ठे हैं। दुपट्टा डाल के चलते हैं, कोई डुप्लिकेट रोल नहीं है अपना।

पिछली पीढ़ी ने मंदिर टूटते हुए देखे

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पहले की पीढ़ियों ने तो बहुत खराब समय देखा। मंदिरों को टूटते हुए देखा। सोमनाथ का मंदिर टूट गया, राम मंदिर टूट गया, कृष्ण मंदिर टूट गया। मुगलों का शासन हुआ करता था। हम भाग्यशाली हैं कि पीएम मोदी के शासन में मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। महाकाल लोक बन रहा है। सब दूर मंदिर का निर्माण हो रहा है। भारत की अस्मिता को आगे बढ़ाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। इसलिए हम सब कार्यकर्ता को घर घर जाकर यह बातें बताना हैं।  

स्टालिन के सनातन बयान पर वियजवर्गीय का तंज

विजयवर्गीय ने कहा अभी घमंडियों का एक गठबंधन बन चुका है। उनके एक पार्टनर जो तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री हैं, उनके बेटे स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए कहा है। हमने सोचा था कांग्रेस इसका विरोध करेगी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे ने उनका समर्थन कर दिया। बिहार के शिक्षा मंत्री ने उनका समर्थन कर दिया। इस प्रकार रामचरितमानस का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया है।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

अन्य खबरें