Madhya Pradesh

MP: भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को रण में उतारा, विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल उम्मीदवार

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां पूरी तैयारियों के साथ रण में उतर चुकी हैं। वहीं भाजपा ने तीन कंद्रीय  मंत्रियों  समेत सात सांसदों को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -1 से चुनाव मैदान में उतारा है। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक को भी चुनाव मैदान में उतारा है। यानी विधानसभा के चुनाव आते ही केंद्र की राजनीति करने वाले चेहरों को राज्य की राजनीति में उतारा गया है।

चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं- विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी। मैंने तो प्लान बनाया था कि दिन में आठ भाषण देना है। पांच हेलिकॉप्टर से और तीन कार से और फिर निकल जाना है। प्लान बनाया था कि रोज आठ सभा करनी हैं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उम्मीदवार हूं। मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे टिकट मिल गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को टिकट दिया है तो यह साफ हो गया है कि उनके विधायक भाई जालम सिंह पटेल का टिकट कट गया है। चार बार के सांसद प्रहलाद पटेल इस मामले में पार्टी के फैसले को ही सर्वोपरि बता रहे हैं। चार बार के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्हें नरसिंहपुर से उनके भाई जालम सिंह का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है। नरसिंहपुर महाकौशल का हिस्सा है। पार्टी का 2018 में प्रदर्शन ठीक नहीं था।

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी विधानसभा चुनाव लड़ाए जाने से ज्यादा खुश नहीं है। तोमर को जिले की दिमनी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। जिले में दिमनी के अलावा मुरैना, अंबाह, सुमावली, जौरा और सबलगढ़ कुल छह विधानसभा सीट है।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button