रतलाम : बेकाबू ट्रक ने राहगीरों, बाइक सवारों को टक्कर मारी, 5 की मौत, 11 घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। रतलाम के डीएम ने मीडिया को बताया कि रतलाम के पास हाइवे पर सतरौंडा इलाके में एक ट्रक का टायर फटने के बाद अचानक अनियंत्रित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहे ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में जा घुसा।
सतरौंडा क्षेत्र के आसपास कई गांव हैं, जिस कारण सभी यात्री बसें यहां हाईवे पर रुकती हैं, इसलिए वहां आमतौर पर लोगों की भारी भीड़ रहती है, जिससे हादसा हो गया। कई लोग सड़क किनारे डिवाइडर पर खड़े थे। इसी दौरान ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया।
इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।