MP: उज्जैन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म,वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

MP: मध्यप्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत एक 12 साल की बच्ची सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अर्धनग्न हालत में लोगों को नजर आई। बच्ची लोगों से मदद मांगती रही जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। लोगों ने इस बच्ची की जानकारी उज्जैन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल के लिए ले गई। नाबालिग बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस लगातार ही शिवराज सरकार को निशाना बना रही है, तो वहीं अब इस मामले में अब सांसद राहुल गांधी ने गुस्सा जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
सांसद राहुल गांधी ने (X) पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है। इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही, जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है।’
मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2023
महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है।
इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की…
एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि बच्ची कुछ बता पाने की हालात में नहीं थी इसलिए एक्सपर्ट की मदद ली गई है। मेडिकल हुआ और उसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. डॉ टीम ने बताया कुछ इन्फेक्शन फेल रहे है। एक्सपर्ट डॉ ने ऑपरेशन किया जो सफलता पूर्वक रहा। सर्जरी हुई ब्लड की जरूरत थी, पुलिस ने ब्लड दिया है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage