Madhya Pradesh

MP: मंगलवार को शहडोल के ब्यौहारी जाएंगे राहुल गांधी, जनसभा को करेंगे संबोधित

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधासभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 17 सिंतबर को प्रदेश में चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। चुनावी प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। जहां एक तरफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों समेंत राजनीति के दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। तो वहीं कांग्रेस भी जमकर प्रचार प्रसार कर रही है। इसी बीच कल यानी मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी में पहुचेंगे। वहा वे जनसभा को संबोधित करेंगे। 

मिली जानकारी के मुताबिक अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस की। नायक ने बताया कि 12 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी में राहुल गांधी कांग्रेस की ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी परिप्रेक्ष्य में गांधी की यह दूसरी आमसभा होगी, इसके पहले राहुल शाजापुर के पोलायकलां में अपनी पहली जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

इस आमसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। सभा के लिए राहुल गांधी सुबह 10.50 बजे सतना पहुंचेंगे। यहां से वे 12.00 बजे ब्यौहारी के लिए रवाना होंगे। 12.30 बजे ब्यौहारी-शहडोल में ऐतिहासिक जनता को संबोधित करेंगे। 2.00 बजे ब्यौहारी से वापस सतना जाऐंगे।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: IPS का फेक अकाउंट बना लोगों से पैसे मांग रहे ठग

Related Articles

Back to top button