MP: पीएम मोदी आज बड़वानी में करेंगे चुनावी सभा, 14 को इंदौर में रोड शो

Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.30 बजे बड़वानी के तलून में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 12 बजे विदिशा की सिंरोज विधानसभा में भाषण देंगे। बाद में वे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा में एक बैठक को संबोधित करेंगे। वे राघोगढ़ विधानसभा में भी दोपहर दो बजे जनसभा करेंगे। उनकी बैठक दोपहर 3.30 बजे चंदेरी विधानसभा के नई सराय में होगी।

बड़वानी धार को साधेगें पीएम मोदी

यहां प्रधानमंत्री मोदी बड़वानी, धार और आलीराजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में इन सात सीटों में से छह कांग्रेस ने जीतीं। कांग्रेस ने बड़वानी जिले की राजपुर सीट को छोड़कर बाकी पांच सीटों पर नौ प्रतिशत से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं, भाजपा ने निमाड़ की कुल 13 सीटों में से सिर्फ एक (बड़वानी) को जीता था। भाजपा के प्रेम सिंह पटेल यहीं से जीते थे। वह राज्य सरकार में भी मंत्री हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी में राहुल गांधी का रोड शो, अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस