MP News: यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव न लड़ने के क्या है मायने ?

Yashodhara Raje Scindia
MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हल तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रण में उतर चुकी है। और ताबड़तोड़ प्रचार जारी है जहां बीजेपी ‘जन आर्शावाद यात्रा’ निकाल रही है। वहीं कांग्रेस में ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।
वहीं शिवराज सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव न लड़ने के फैसले ने सबको चौंका दिया है। यशोधर के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद दो बातें कही जा रही हैं। एक ओर तरफ जा रहा है कि भले ही यशोधरा उम्र और स्वास्थ्य का हवाला दे रहीं हो लेकिन क्षेत्र में उनकी स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वे ये फैसला ले रहीं हैं। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि उनके जगह पर शिवपुरी से कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा जा सकता है। इसी वजह से यशोधरा से उनकी यह सीट खाली करवाई गई है।
अध्यक्ष शर्मा ले चुके हैं गारंटी
वहीं इस पर अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा इस बात की गारंटी ले चुके हैं कि अब कोई भी मंत्री स्वास्थ्य या उम्र का हवाला देकर चुनाव न लड़ने के लिए आलाकमान को पत्र नहीं लिखेगा। यशोधरा जी को चार बार कोरोना हुआ है इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage