MP News: कर्मचारियों-मजदूरों से भरी बस का टायर फटा, ट्रक से हुई टक्कर, 30 घायल

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कर्मचारियों और मजदूरों से भरी एक बस का टायर फट गया। ऐसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी और बस तीन पलटी खा गई। इस दौरान बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई।
जब देश भर में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने की तैयारियां चल रही थी, मध्यप्रदेश के धार जिले में सड़क हादसा हुआ है। धार जिले में सरदारपुर के अमझेरा थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हातोद में इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन पर कर्मचारियों-मजदूरों से भरी एक बस को पीछे से टायर फटने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बस दो से तीन पलटी खा गई।
भीषण सड़क हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। इस भीषण टक्कर में बस बुरी तरह से पिचक गई थी। वहीं, 30 से अधिक घायल मजदूरों का उपचार सरदारपुर अमझेरा राजगढ़ सहित विभिन्न हॉस्पिटलों में जारी है।
यहां से तीन गंभीर घायल मजदूरों को इंदौर भेजा गया है। वहीं, उपचार के दौरान एक मजदूर आमोद पिता ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बिहार की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्वतंत्रता दिवस का आयोजन छोड़कर सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान घटनास्थल पहुंच गए थे। जहां से घायलों को उपचार हेतु भिजवाने में जुटे। वहीं, अमझेरा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
ये भी पढ़ें:Akshay Kumar को मिली भारतीय नागरिकता, डाक्यूमेंट शेयर कर बोले – ‘दिल और सिटीजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी’