MP News:  सीएम शिवराज ने राहुल पर निशाना साधते हुए बोले- पेगासस राहुल गांधी के दिमाग..

CM Shivraj and rahul gandhi

CM Shivraj and rahul gandhi

Share

MP News: सीएम शिवराज ने शनिवार को काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला सीएम शिवराज ने कहा कि पेगासस राहुल गांधी के दिमाग और कांग्रेस के डीएनए में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। कांग्रेस का नया एजेंडा है, विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पेगासस में राहुल गांधी के बयान पर सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों के दिल में बसे हैं। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है। पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं मोदी जैसा कोई नहीं।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के लेक्चर पर विवाद

दरअसल राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद हो रहा है। उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने लेक्चर में कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर विपक्षी नेताओं की जासूसी की गई है और इसके लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने दावा किया कि उनके और कई विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने खुद उन्हें कहा था कि बातचीत के दौरान वे सावधान करें। उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ का पलटवार

 इस मामले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार कर कहा कि राहुल जी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। जो मध्य प्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। नाथ ने कहा कि शिवराज जी आप के दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है। जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है।

ये भी पढ़े:MP News: त्रिपुरा में जीत पर BJP खुश, MP में शिवराज सिंह चौहान पर भारी पड़ेगा गुजरात-उत्तराखंड फॉर्मूला!