MP News: महाकाल की शरण में पहुंचे तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, गर्भगृह में की पूजा

MP News: उज्जैन के महाकाल में आए दिन कोई न कोई नेता और अभिनेता दर्शन करने के लिए आते रहते हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि (R N Ravi) आज बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल की दिव्य भस्मआरती के दर्शन किए और उसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजा-अर्चना और अभिषेक भी किया। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से तमिलनाडु के राज्यपाल श्री रवि का बाबा महाकाल की तस्वीर और दुपट्टा भेंटकर सम्मान भी किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने बताया कि तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि आज बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे, जिन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन किए और उसके बाद गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक भी किया। इस दौरान एन रवि की पत्नी भी उनके साथ पत्नी लक्ष्मी रवि भी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें:Himachal News: हिमाचल में चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, नए पेट्रोल-डीजल वाहनों की खरीद पर रोक, बैठक में लिया फैसला