MP News: सोना-चांदी के नए भाव जारी, जानिए ताजा रेट

Share

मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सोने और चांदी के दामों में गिरावट आई है। आज 24 कैरेट प्योर सोने का भाव 55,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट स्टैंडर्ड सोने का भाव 52,430 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है। इसके अलावा चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं मिलेगा। आज चांदी का भाव 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं।

ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत=एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।

हॉलमार्क पर दें ध्यान

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है। हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है।