Madhya Pradesh

MP NEWS: कांग्रेस के प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर ट्वीट कर तंज कसा

देश और प्रदेश की सियासत में इस समय बाबाओं का ही बोलबाला है। जिसमें मध्यप्रदेश के हर एक मुद्दे में सिर्फ बाबा ही छाए हुए हैं। चाहे फिर वे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हों या कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हों। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो धाम में हो रही श्रद्धालुओं की मौत की वजह से वे बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में हैं। उनकी दिक्कत उस समय और बढ़ गई जब कुछ दिन पहले भाई कहे जाने वाले सालिगराम पर FIR हो गई है। जिसको लेकर कल्की धाम के पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस के प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तंज कसा है

दरअसल, कल्की धाम के पीठाधीश्वर ने लिखा है कि सबका भविष्य बताने वाले ‘बाबा’ जी खुद अपने भाई का “भविष्य” नहीं जान पाये। किसी भूत-प्रेत ने भी “पहले” नहीं बताया कि FIR दर्ज होने वाली है। आपको बता दें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम के खिलाफ मंगलवार को एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह ट्वीट किया है।

https://twitter.com/AcharyaPramodk/status/1627923103744684033?s=20

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि छतरपुर के गढ़ा में एक शादी समारोह में पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग मुंह में सिगरेट दबाए, गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक विवाह समारोह में हो रहे राई नृत्य रोकने की जिद कर रहे थे। इनके भाई पर शादी समारोह में कट्टा लहराते हुए दलितों के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

Related Articles

Back to top button