MP NEWS: जीतू के कार्यकारी अध्यक्ष पर कांग्रेस में असमंजस, BJP का तंज- ये कमलनाथ को चुनौती

Share

मध्यप्रदेश कांग्रेस 13 मार्च को भोपाल में बड़ा आंदोलन करेगी। जवाहर चौक से राजभवन तक कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक और प्रदेश भर के कार्यकर्ता पैदल मार्च करेंगे। चुनावी साल में इस शक्ति प्रदर्शन के पहले कांग्रेस में पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी के पद को लेकर बहस तेज हो गई है। जीतू पटवारी ने गुरुवार को पत्र जारी कर खुद को कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बता दिया। इस लेटर पर तंज कसते हुए BJP प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इसे कमलनाथ को चुनौती बता दिया। साथ ही, इसे कांग्रेस में कन्फ्यूजन बताया।

शुक्रवार को पीसीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह से पूछा गया कि क्या जीतू पटवारी अभी भी मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं? बीजेपी उनके पत्र को कमलनाथ को चुनौती बता रही है। इसके जवाब में राजीव सिंह ने कहा- इसमें चुनौती वाली बात नहीं है। हम लोग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलते हैं। आप कोई ऐसा निर्देश बता दें, जिसमें जीतू पटवारी कार्यवाहक अध्यक्ष नहीं हैं। अगर वो एआईसीसी द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे, तो आगामी आदेश तक वो हैं। इसी बीच केके मिश्रा बोले- जीतू पटवारी हमारे लड़ाकू विमान हैं। आप चिंता न करें।

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस गुटों में बंटी है। जीतू पटवारी को कांग्रेस के अंदर ही चुनौती मिल रही है। कांग्रेस नेता पटवारी को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं मानते। वो खुद को कार्यकारी अध्यक्ष बताने में जुटे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस में कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है।