MP NEWS: CM शिवराज का दावा- प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत

Share

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जो तथ्य सामने आए हैं, वह यह सिध्द करते हैं कि मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि हमने वित्तीय अनुशासन और सुशासन के साथ सर्व-समावेशी विकास किया है।

तो वहीं, दूसरी तरफ राज्य के बजट का आकार लगातार बढ़ा है। हमारा कर संग्रहण लगातार बढ़ता चला जा रहा है। मुझे कहते हुए गर्व है कि 2022-23 में म.प्र की आर्थिक विकास दर में 16.43% की वृध्दि हुई है। आपको याद होगा कि पिछली बार 2021-22 में हमारी आर्थिक वृध्दि दर 18.02% थी। अब 18.02% की वृध्दि दर के ऊपर फिर से 16% से ज्यादा वृध्दि दर हासिल करना अपने आप में यह सिध्द करता है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक दृष्टि से भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।