MP News: ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना जल्द आएगी’- सीएम शिवराज

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह खाद्य, बिजली, हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया। त्यौहारी सीजन को देखते हुए कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव, सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और संभाग आयुक्त, कलेक्टर और एसपी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी जल्दी ला रहे हैं। इस योजना में वो गरीब रहेंगे जिनके नाम पीएम आवास में नहीं जुड़े, उनके आवेदन मंगा रहें है। उनकी सूची बनेगी , आप ध्यान देंगे कि इस सूची बनाने में कोई अनैतिक कार्य न शुरू हो जाएं। सीएम ने कहा कि ग्वालियर से 10 तारीख को बहनों के खातों में पैसे डालूंगा।
शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ड्यूटी है। अपनी चुस्ती फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आए। मेरी भी यही ड्यूटी है। डीजीपी को निर्देश दिए कि आप भी समीक्षा करते रहे कि तीज त्योहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय ले। शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं।
ये भी पढ़ें:MadhyaPradesh: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, सात आरोपियों के खिलाफ FIR