Madhya Pradesh

MP News: खुले में मांस की बिक्री पर रोक, दमोह में व्यापारी कर रहे विरोध

MP News: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सीएम बनने के बाद एक्शन मोड में बने हुए हैं। सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए। जिसे लेकर दमोह शहर में विरोध जताना शुरू कर दिया है। मांसाहार की दुकानों को विस्थापित करने के सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन ने जैसे ही सख्ती दिखाई। मांसाहार का व्यापार करने वाले लोगों ने विरोध जताया। गुरूवार को रैकवार समाज साथ ही मुस्लिम और खटीक समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। जिन्होने साथ रैली निकाली और मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होने सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा।

 व्यापारियों की क्या है मांग?

लोगों ने मांग की है कि शहर में जगह-जगह मुख्य मार्गों पर खुली दुकानों को प्रशासन बंद कर दे। लेकिन सालों से दमोह के चरयाई बाजार क्षेत्र में जो दुकानें संचालित हो रही हैं, उन्हें न हटाया जाए। रैकवार समाज के मोंटी रैकवार ने कहा कि कई साल से यहां पर व्यवसाय चल रहा है, इसे न हटाया जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो सभी समाज के लोग मिलकर इसका विरोध करेंगे। उनका कहना है कि प्रशासन ने सीता बावली क्षेत्र में शहर के एक बाहरी इलाके में दुकाने तय की है। लेकिन इतनी दूर हम सभी व्यापारी नहीं जाना चाहते हैं। हमें इसी स्थान पर रखा जाए।

ये भी पढ़ें:Ram-Temple-Consecration-Ceremony: सोनिया और खरगे को मिला निमंत्रण

Related Articles

Back to top button