Madhya Pradesh

MP News: पत्नी व तीन बेटियों की हत्या कर फंदे पर झूला युवक

बुरहानपुर किराना दुकानदार ने पत्नी और तीन बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर खुद फंदे पर झूल गया. पांचों लोगों की मौत हो गई. मामला नेपानगर से तीन किलोमीटर दूर डवालीखुर्द गांव का है.

घटना से पहले दुकानदार ने हाथ पर पेन से लिखा- ‘साथ जिएंगे और साथ मरेंगे. साधना मनोज पवित्र हैं.’ घटना की साफ वजह सामने नहीं आई है.

पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात किराना दुकानदार मनोज पिता रामा गजरे (35) ने वारदात को अंजाम दिया. उसने तीन बेटियों अप्सरा (10), नेहा (8), तनु (3) और पत्नी साधना (32) साल की गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मनोज मानसिक रूप से अस्वस्थ था. उसे कई बार दौरे पड़ते थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मनोज का शव फंदे से लटका था. उसी कमरे में फर्श पर साधना का शव पड़ा था. दूसरे कमरे में बेटियों के शव मिले. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button