MP News: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का बच्चा, 24 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

MP News

MP News

Share

MP News: एमपी के विदिशा जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरे 8 साल के बच्चे लोकेश को 24 घंटों के बाद बाहर निकाला गया।  बच्चे को एसडीआरएफ की 3 और एनडीआरएफ की 1 टीम ने 24 घंटे का समय लग गया। बच्चे को बचाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रेस्क्यू टीम ने लोकेश की सेहत की जानकारी नही दी है।

बता दें कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में 8 साल लोकेश गिर गया था। बंदरों का पीछा करते हुए यह घटना हुई थी। जिस बोरवल में बच्चा गिरा वो 60 फीट गहरा है। बच्चा 43 फीट नीचे गहराई में फंसा था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू में जुटी हुई थीं। 24 घंटे बाद टीम बच्चे तक पहुंच गई और उसे निकाल लिया गया तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया।

 आपको बता दें की बच्चे को निकालने की काफी कोशिश कि गई। बोर के पास ही एक और 45 फीट गहरा गढ्डा खोदा गया और सुरंग बनाई। मौके पर जो अधिकारी मौजूद थे उन्होंने बताया कि बच्चे को  ऑक्सीजन सपोर्ट देकर लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी बच्चे की सेहत की कोई भी जानकाकी साझा नही की गई है।

राष्ट्रीय आपात बचाव दल के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल ने बताया कि खनन पहले वर्टिकल और फिर हॉरिजॉन्टल अप्रोच से किया गया। लंबवत दृष्टिकोण के साथ हम 43-44 फीट तक पहुंच गए हैं। बच्चे की हलचल पर लगातार नजर रखी गई। विदिशा एएसपी समीर यादव का कहना है कि बोरवेल के समानांतर खुदाई का काम पूरा हो गया है।  

ये भी पढ़े:CM Shivraj का महिलाओं को एक और तोहफा, मिलेगी 7 दिनों की अतिरिक्त CL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *