Madhya Pradesh

MP News: पिछले 24 घंटे में 57 नए मामले, इंदौर में सबसे ज्यादा 17 और भोपाल में 13 केस

MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलो ने रफ्तार पकड़ ली है। बता दें पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 57 संक्रमित मिले है। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 17 और भोपाल में 13 मरीज है। वहीं, 41 मरीज ठीक हुए हैं।

कहा मिले कितने मामले?

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 322 पहुंच गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 112 मरीज शामिल है। जानकारी के अनुसार सोमवार को इंदौर में 17, भोपाल में 13, ग्वालियर में 10, जबलपुर में 6, राजगढ़ में 6, सीहोर में 5 संक्रमित मरीज मिले है। इनमें से प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 8 मरीज भर्ती हैं। भोपाल में पांच और इंदौर में तीन संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है। इंदौर में एक मरीज को ऑक्सीजन सपोर्टेट बेड पर रखा गया।

प्रदेश के 14 जिलों में एक्टिव केस

भोपाल में 112, दतिया में 1, ग्वालियर में 28, हरदा में 2, होशंगाबाद में 6, इंदौर में 66, जबलपुर मे 41, खंडवा में 3,रायसेन में 8, राजगढ़ में 29, सागर में 6, सतना में 1, सीहोर में 14 और उज्जैन में 5 एक्टिव केस हैं।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया पॉजिटिव

बता दें एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना  सक्रंमित मिले। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को आईसोलेट होने और अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, मॉस्क लगाने और भीड़ भाड़ में ना जाने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: प्रदेश में बढ़े कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे में 476 नए मामले

Related Articles

Back to top button