MP News: अस्पताल प्रबंधन की फिर बड़ी लापरवाही, 18 वर्षीय युवक की हुई मौत

Madhya Pradesh
MP News: अस्पताल चौराहे में आज एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिसकी वजह से गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर दिया थोड़ी ही देर बाद कई बड़े नेता भी इस चक्काजाम में शामिल हो गए। जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर एएसपी और तहसीलदार पहुंचे और जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
परिजनों की ये है मांग
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार पिता अरविंद यादव के 18 वर्षिय शुभम को निवासी मोहन निवास चौराहा जिसे देर शाम जिला अस्पताल में एडमिट किया था। जिसके बाद डॉक्टर द्वारा उसकी हालत नाजुक होने की वजह उसे रीवा मेडिकल के लिए स्वयं के वाहन से रेफर किया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें जो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया था। वह बिना चेक किए गाड़ी में रख दिया। जिससे पन्ना से महज 10 किलोमीटर दूर पहुंचते ही ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया और युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतक युवक के परिजनों की मांग है कि ड्यूटी में उपस्थित समस्त स्टाफ के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा चक्का जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े:MP News: कमलनाथ का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही देंगे 500 रुपये में सिलेंडर