MP: नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले-‘इनके पूर्वजों ने देश बांटा, ये हिंदू…’

Share

MP: मध्यप्रदेश में चुनावी दौर चल रहा है अगले महीने वहां चुनाव होने है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। आज यानी बुधवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस की और राहुल गांधी पर जातिगत जनगणना कराने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा है। बीते दिन राहुल गांधी मध्यप्रदेश के शहडोल आए थे। जहां उन्होंने वनवासी आदिवासी पर सवाल उठाए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि राहुल गांधी को खुद अपनी जाति का पता नहीं है। कमलनाथ अपनी जाति नहीं बता पाते, लेकिन कांग्रेस के ऐसे ही नेता पिछड़ों की बात कर रहे हैं। वजह यह है कि कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वो हिन्दुओं का जातिगत विभाजन करके चुनाव जीतना चाहते हैं। कांग्रेस लास्ट में फास्ट होने के चक्कर में कास्ट की बात कर रही है, लेकिन उनकी मानसिकता इस चुनाव में ब्लास्ट होगी।

हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाया

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी जब राजस्थान में गए तो हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाया। मध्यप्रदेश में आए तो वनवासी और आदिवासी पर सवाल उठाया। यही तो इनकी मूल मानसिकता है। इन्होंने पहले विभाजन किया तो देश तोड़ दिया। इन्हीं के पूर्वजों ने देश से कश्मीर को काटा और पंजाब को काटने की कोशिश की गई। अब ये हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।  

 कांग्रेस का अगला सीएम पिछड़े वर्ग से हो- मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस या उसके नेता वास्तव में पिछड़ों के शुभचिंतक हैं, तो क्यों नहीं ये घोषणा करते कि हम अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग के किसी नेता को बनाएंगे? क्यों नहीं ये कहते कि हम जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल या अरुण यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाएंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जिस सभा में पिछड़ों की बातें कर रहे थे, उसके मंच पर किन का कब्जा था? दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह, राजेन्द्र सिंह और पूरी सिंह एसोसिएट मंच पर कतार लगाकर बैठी हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ हिंदुओं में ही जातिगत जनगणना की बात कर रही है। किसी और धर्म के बारे में यह बात नहीं करती। इसी से साफ हो जाता है कि कांग्रेस के लोग सिर्फ हिंदुओं में जातिगत विभाजन पैदा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:MP Election: ‘मामा का श्राद्ध’ वाले पोस्ट पर कमलनाथ का बयान, बोले- ‘हर चीज के पीछे कांग्रेस…’