Madhya Pradesh

MP Election: नरोत्तम का कांग्रेस पर वार बोले- ‘जातियों में बांटकर देश तोड़ना चाहती है कांग्रेस…’

MP Election: मध्य प्रदेश में चुनाव के चलते आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नरोत्तम ने कहा राहुल गांधी राजस्थान गए तो हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठाया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन्होंने दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? आपने हमारी जनगणना की बात की, हमारी कैटेगरी क्या है, जातियों के अंदर से उपजातियां क्या हैं।

यह हमारी जनगणना की बात करते हैं, अगर दूसरे की बात की तो सिर तन से जुदा हो जाएगा, यह विचार करो। ये यहां आए तो भगवा को आतंकवाद बताया। एक इनके घटिया गठबंधन का व्यक्ति है, वह बोल रहा है कि सनातन तो डेंगू है, मच्छर है आखिर यह सारे प्रहार हमारे ही धर्म पर क्यों हो रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर वार

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले विधानसभा में कांग्रेस ने कहा था कि उनकी सरकार अगर सत्ता में आई तो किसानों का दो लाख का कर्ज 10 दिन में माफ करेंगे। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे, यह उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कहलवाया। लेकिन वह कमलनाथ को तो नहीं बदल पाए, लेकिन कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलवा दिया। राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष से हट गए, अगर वह 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलते तो महीने में काम से कम तीन बदलते और अगर  15 महीना सरकार रही तो 45 हो जाते।

ये भी पढ़ें:MP Election: ‘अरे छोड़ो अखिलेश वखिलेश’-क्यों भड़के पीसीसी चीफ कमलनाथ ?

Related Articles

Back to top button