Madhya Pradesh

MP: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, गहरे पानी में जाने से शख्स की मौत

 MP: बीते दिन पूरे देश में गणपति विसर्जन किया गया। मध्य प्रदेश में भी ‘अगले बरस जल्दी आना’ के जयकारों के साथ   बप्पा को विदाई दी गई। ऐसे में मध्य प्रदेश  के ओरछा से एक दुखद ख़बर सामने आई। वसर्जन करने के दौरान एक शख्स के गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। हालांकि उसके एक साथी को डूबने से बचा लिया गया।

 बीते तीन दिनों से लगातार ओरछा की बेतवा नदी में लोग मूर्ति विसर्जन करने आ रहे हैं। ऐसे में घाटों पर काफी भीड़ हो रही है। पुलिस ज्यादा लोगों को पानी में जाने से मना भी करती है, लेकिन कुछ लोग इन बातों को नज़र अदांज कर देते हैं। गुरुवार को ग्वालियर से मूर्ति विसर्जन करने आए कुछ लोग मूर्ति विसर्जित कर बेतबा नदी के कंचना घाट पर नहाने चले गए।

नहाते हुए दो लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। वहीं, घाट पर मौजूद लोगों ने डूबते हुए लोगों को देखा तो शोर मचाने लगे। घाट पर मौजूद वोट क्लब के लोग तत्परता दिखाते हुए डूब रहे लोगों के पास वोट ले गए, जहां पर एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दूसरा युवक गहरे पानी में चले जाने से नज़र नहीं आया। इस घटना से लोगों को ये सीख लेनी चाहिए यदि गहरे पानी में जाने से मना क्या गया है तो भलाई के लिए लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button