Madhya Pradesh

MP: पन्ना के जंगलों में अवैध उत्खनन, वन माफियाओं ने किया वनकर्मियों पर हमला

MP News:  पन्ना जिले में वन और खनिज संपदा की लूट एवं वन कर्मियों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, पन्ना जिले के जंगलों में अवैध उत्खनन और कटाई करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि विरोध एवं कार्रवाई करने वाले वन कर्मियों पर जानलेवा हमला कर देते हैं।

ताजा मामला पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल विश्रामगंज रेंज अंतर्गत पाठा बीट का है जहां जंगल में अवैध पत्थर उत्खनन और सागौन की कटाई के मामले में जब बीट गार्ड अर्पित चौरसिया सहित अन्य वन कर्मियों के द्वारा कुछ लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा गया। तो दर्जनभर की संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुंचे माफियाओं के द्वारा फॉरेस्ट टीम पर लाठी-डंडों कुल्हाडी एवं फरसा से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें बीट गार्ड अर्पित चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 जिन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती किया गया है, इस घटना से क्षेत्र में भय और दहशत एवं वन कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है वही गंभीर रूप से घायल बीट गार्ड को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

रिपोर्ट- हिन्दी ख़बर डेस्क

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: FIR दर्ज न करने पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने थाने में किया हंगामा

Related Articles

Back to top button