Madhya Pradesh

MP News: गुना में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत , तीन गंभीर रूप से घायल

MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में भीषण सड़का हादसा हो गया है। मंगलवार को सुबह घने कोहरे के वजह से सड़का हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की जान चली गई। साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं।

राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी शाक्य परिवार अल्टो कार से भिंड की तरफ जा रहा था। गुना बाईपास से गुजरने के दौरान कबाड़ से भरा एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कार के ऊपर गिर चुके ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया।

बताया जा रहा है कि कार में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार सवार था। सभी मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बताया गया कि दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी के दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

ये भी पढ़ें:Dimple Yadav: नहीं मिलेगा निमंत्रण तो भी जाएंगे राम मंदिर

Related Articles

Back to top button