Madhya Pradesh

MP: इंदौर में भारी बारिश की तबाही, कई बस्तियां डूबी, कारें, बस बह गईं

MP: मध्य प्रदेश के इंदौर में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। एक ही दिन के अंदर वहां 7 इंच पानी गिरा है। नदी नाले सब उफान पर है। सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी हैं। पातालपानी, चोरल सभी जगह नदियां उफान पर हैं। यशवंत सागर के चार गेट सुबह ही खोल दिए गए।

भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब पूरी तरह से भर गए हैं। खंडवा रोड पर नर्मदा का मोरटक्का पुल बंद कर दिया गया है। ओंकारेश्वर में मूर्ति अनावरण में जाने वाले लोगों को नहीं आने की सलाह दी गई है। सीजन की यह सबसे तेज और घनघोर बारिश है।

 24 घंटे में सात इंच बारिश के साथ शहर की सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया। अब तक कुल 39 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 2 इंच ज्यादा है। उधर, देपालपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 10 इंच बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह का ऐसा Tweet मच गया बवाल, हिंदू संगठनों माफी की मांग

Related Articles

Back to top button