MP Politics: ‘विपक्षी गठबंधन में हर कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार’- कैलाश विजयवर्गीय

Share

MP Politics: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया जब से बना तभी से ही भाजपा इस गठबंधन पर हमलावर है। अब एक और प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरे दलों के नेता जानते है कि वे अकेले भाजपा को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने गठबंधन का रास्ता चुना, लेकिन उनकी आपस में नहीं पटती है। वे सभी विपरित ध्रुव है। वे सारे नेता प्रधानमंत्री की वैश्विक छवि से परेशान है। गठबंधन करने वाले नेता अलग-अलग विचारधारा के है और ज्यादातर प्रधानमंत्री पद के दावेदार है।

विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है। इस तरह की बात करने वाले नेता मानसिक रुप से बीमार है। सनातन धर्म वर्षों से इस धरती पर विद्यमान है। जिन्होंने उसे समाप्त करने की कोशिश की, उनके नामो निशान मिट गए। सनातन धर्म कभी समाप्त नहीं हो सकता। विश्व को शाति और मानवता का पाठ सनातन धर्म ही पढ़ा सकता है।

170 डाक्टर करेंगे इलाज, 53 अस्पतालों में होंगे आपरेशन

आपको बता दें आने वाली 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। जिसे लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 170 डाक्टर मरीजों का इलाज करेंगे। दो नंबर और तीन नंबर विधानसभा के दस वार्डों में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। उनमें से गंभीर बीमारी के मरीजों को शिविर में अलग-अलग शहरों से आने वाले डाक्टर देखेंगे। शिविर में आए लोगों का फालोअप दो माह तक लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: MadhyaPradesh: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, सात आरोपियों के खिलाफ FIR