MP Election: कांग्रेस को झटका, चतुर्भुज तोमर ने थामा ‘AAP’ का दामन

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सियासी बिगुल बज चुका है। सभी दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। बीते दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इसके बाद आज प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कालापीपल विधानसभा 169 से वरिष्ठ नेताओं में शुमार चतुर्भुज तोमर ने दिल्ली जाकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सदस्यता ले ली है। वहीं, अब वे आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर कालापीपल विधानसभा 169 चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी जीत की घोषणा भी अभी से ही कर दी है।
संदीप पाठक की मौजूदगी में ली AAP की सदस्यता
चतुर्भुज तोमर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। जिनका कालीपीपल क्षेत्र में अलग ही वर्चस्व देखा जाता है। उन्होंने रविवार देर शाम को शाजापुर जिले की कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है वहीं इसका असर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव आम आदमी पार्टी संदीप पाठक की मौजूदगी में चतुर्भुज तोमर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उन्होंने कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला भी कर लिया है।
चतुर्भुज तोमर ने कहा
चतुर्भुज तोमर का कहना है कि कालापीपल की जनता उनके साथ है और जनता से राय मशवरे के बाद ही आम आदमी का दामन थामा है और कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दशक से कांग्रेस पार्टी से टिकिट मांगा, लेकिन कोई तब्बजों नहीं मिली। आज दिनांक तक मुझे टिकट नहीं दी गई सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया और बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया गया, जिसका मैं विरोध करता हूं। मजबूरी में आकर और कालापीपल के विकास को लेकर मैंने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है। जीत के बाद में जरूर आम आदमी पार्टी के बैनर तले कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाउंगा।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने दूसरी लिस्ट जारी की, जानें