MP Election 2023: सीएम शिवराज की गंगा यात्रा पर कमलनाथ का तंज, कहा..

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव करीब आते ही सभी दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी और कांग्रेस चुनावी प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा का भी नाम है। मुख्यमंत्री शिवराज इस बार भी बुधनी से चुनाव लड़ रहे है। चुनाव प्रचार में जुटने से पहले सीएम इन दिनों गंगा यात्रा पर हैं।
कमलनाथ का शिवराज पर निशाना
प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसका नतीजा 3 दिसबंर को आएगा। चुनावी मौसम में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग का सिलसिला भी लगातार जारी है। हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गंगा यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री जी को ये ज्ञात होना चाहिए कि जिस पूजनीय गंगा माँ के किनारे शांति की तलाश में वो कैमरे की टीम के साथ गये, उस गंगा माँ के ‘गंगाजल’ पर उनके दल की भाजपा सरकार द्वारा ही जीएसटी लगाकर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।
पीसीसी चीफ ने आगे लिखा कि मुझे आशा है कि भाजपा में भी जो कुछ अच्छे नेता और समर्थक बचे हैं, वो भी ‘गंगाजल पर जीएसटी’ लगाने के हमारे इस विरोध का समर्थन करेंगे। भाजपा ने पहले राजनीति को व्यवसाय बना दिया, अब गंगा के पवित्र जल को भी व्यापार समझकर उस पर भी टैक्स लगा रही है। ‘गंगाजल’ पर टैक्स लगाना भाजपा का आध्यात्मिक भ्रष्टाचार है।
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: चंदेरी पहुंचे सिंधिया, कार्यकर्ताओं में जोश हाई, CM के सवाल पर बोले – ‘हम कार्यकर्ता…’