MP Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा  जाएंगे रीवा, कल रतलाम पहुंचेंगे पीएम मोदी

Share

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं के प्रदेश में चुनावी दौरे लगातार जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा में चुनावी जनसभा को सबोंधित करेंगे। सुबह से शाम तक अलग- अलग विधानसभा सीटों पर पहुंचेगे।  और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट वोट मागेंगे।

अंतिम दिन 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 2 नंवबर को 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये हैं। लगभग 2500 से अधिक अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए शेष बचे हैं। यह अंतिम जानकारी है।

आपको बता दें, मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई थी। 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना है। जिसे लेकर प्रदेश में सियासी हलचल लगातार जारी है। बीजेपी- कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए तबाड़ तोड़ प्रचार कर रहे हैं। सत्ता में कौन आएगा इसका नतीज 3 दिसंबर को देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage