
MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल हर तरह से मतदाताओं को लुभाने के कोशिश कर रहे हैं। वहीं वे अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी जीतने को प्रयास कर रहे हैं। कोई मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना कर रहा है। तो कोई बाबा- फकीरो से आर्शीवाद ले रहे हैं। इस बीच रतलाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें में जितने के लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति से अपने-आप को चप्पल मरवा रहें हैं।
पूर्व विधायक पारस सकलेचा रतलाम सिटी विधानसभा सीट से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रहें हैं। प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच सकलेचा के ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया गया कि रतलाम में बाबा कमाल रजा नाम के एक फकीर बहुत प्रसिद्ध हैं. वह महू नीमच रोड पर ही घूमते रहते हैं. फकीर कमाल रजा अपने पास मुराद लेकर आने- वाले लोगों को चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद देते हैं. अपनी फरियाद लेकर फकीर के पास आने वाले तमाम लोग नई चप्पलें भी पिटने यानी आशीर्वाद के लिए लेकर आते हैं।
ये भी पढ़ें:MP Election: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नकुलनाथ को पोलिंग बूथ में घुसने से रोका